रायपुर में चढ़ेगा T20 का खुमार, CCPL में होगी चौकों-छक्कों की बारिश, इस दिन से खेला जाएगा मैच

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों को जल्द ही आईपीएल की तर्ज पर सीसीपीएल CCPL (छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग) देखने को मिलेगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 7 जून से होने वाली है। पहली बार होने जा रहे इस टूर्नामेंट में T20 लीग में कुल 6 टीमें आमने-सामने होंगी। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में सभी मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा अन्य जिलों में भी इसका मैच हो सकता है।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत होने के पहले रविवार को ट्रॉफी, टी-शर्ट और टीम के नामों की अधिकृत घोषणा की गई। पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश रैना इस लीग के ब्रैंड एम्बेसडर बनाए गए हैं। CCPL में कुल 6 टीमें रायपुर रायनोज, बिलासपुर बुल्स, बस्तर बाइसन, रायगढ़ लायन्स, राजनांदगांव पैंथर और सरगुजा टाइगर्स की टीम शामिल है।

6 टीमों के बीच कुल 18 मैच

7 जून से 16 जून तक आयोजित सीसीपीएल में कुल 6 टीमें खेलेंगी । इसके साथ ही छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग प्राइज मनी को लेकर भी खबरें सामने आई है । जानकारी के अनुसार इसमें विजेता टीम को 31 लाख और उपविजेता टीम को 21 लाख रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी। इस पूरी सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स में हो सकता है। राउंड रॉबिन के आधार पर 6 टीमों के बीच कुल 18 मैच होंगे। एक दिन में 2 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट को बीसीसीआई की अनुमति से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ करा रहा है।

इन 6 टीमों के कप्तानों के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है । जिसमें रायपुर रायनोज की कमान छत्तीसगढ़ के सीनियर क्रिकेटर अमनदीप खरे को दी गई है। बिलासपुर बुल्स में आईपीएल में झंडा गाड़ चुके शशांक सिंह कप्तानी करते नजर आएंगे। राजनांदगांव पैंथर के कप्तान अजय मंडल, बस्तर बाइसन के कप्तान शशांक चंद्राकर, रायगढ़ लायन के कप्तान शुभम अग्रवाल, सरगुजा टाइगर्स की कप्तानी आशुतोष सिंह बनाए गए है ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका, नाम जानकर आप भी चौक जाएंगे

Related Articles

Back to top button