रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म पर चढ़ी छत्तीसगढ़ एक्स्प्रेस, मचा भगदड़, बड़ा हादसा टला, Video

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में मंगलवार रात को एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि बिलासपुर के रेलवे प्लेटफार्म आठ पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के इंजन को अलग किया जा रहा था। इसी समय एकाएक इंजन सीधे डेड एंड से जा टकराया। इससे डेड एंड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिस समय यह हादसा हुआ आसपास बड़ी संख्या में यात्री थे। घटना के बाद स्टेशन में कुछ देर के लिए माहौल भगदड़ वाला बन गया। घटना के तुरंत बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस डेट एंड से टकरा गई। हादसा मंगलवार को रात 7ः30 बजे की है, जब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पहुंची। इसके बाद इंजन और कोच को अलग किया जा रहा था, तभी इंजन प्लेटफार्म के डेट एंड से जाकर टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि डेड एंड के आगे लगे टाइल्स उखड़ कर बाहर आ गए। गनिमत रहा कि ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी जिसकी वजह से कोई बड़ी दुर्घटना या जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। यदि जरा भी इंजन की गति तेज रहती तो कई यात्री इसकी चपेट में आ सकते थे। इससे बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के सकते में आ गए अधिकारी
इधर जैसे ही इस घटना की जानकारी रेलवे के अफसरों को मिली, वह सकते में आ गए। आनन-फानन में वे घटना स्थल पर पहुंचे। इस बीच सबसे पहले ट्रेन व इंजन को हटाकर ट्रैक को खाली कराया गया। इसके बाद संबंधितों से पूछताछ कर घटना की वजह जानने का प्रयास किया गया। हालांकि वजह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पूछताछ व जांच के दौरान प्रथम दृष्टया इलेक्ट्रिक शंटर (चालक) कैलाश सिंह की लापरवाही उजागर हुई है। इसके लिए शंटर के खिलाफ कार्रवाई भी तय मानी जा रही है। लेकिन, इससे पहले मामले की बारीकी से जांच होगी की जाएगी।
देखिए वीडियो-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-
BIG BREAKING: आपस मे टकराई दो ट्रेने हादसे में कई लोग हुए घायल,देखे वीडियो