ट्रिपल मर्डर से दहला छत्तीसगढ़: 2 साल की बच्ची समेत पति-पत्नी की हत्या, एक ही कमरे में मिले तीनों के शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गुरूवार सुबह पति-पत्नी और 2 साल की बच्ची की लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामला कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरीचोली गांव के भाटापारा में गुरुवार सुबह पति-पत्नी और बच्चे की लाश घर के कमरे में लहूलुहान हालत में मिली है। बताया जा रहा है कि जयराम रजक अपनी पत्नी सुजाता (25) और 2 साल की बेटी जेसिका के साथ रहता था। वह पेशे से ठेकेदार था। बुधवार रात 9 बजे परिवार ने एक साथ खाना खाया। इसके बाद तीनों अपने कमरे में सो गए। गुरुवार सुबह जब काफी देर तक कमरा बंद रहा, तो बड़े भाई श्रीराम रजक ने छोटे भाई जयराम को आवाज लगाई। लगातार आवाज लगाने और मोबाइल पर कॉल करने पर भी भीतर से कोई जवाब नहीं मिला।

मृतक जयराम

कमरे में तीन लाश देख परिजन के उड़े होश

परिजन अनहोनी की आशंका में परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया और दरवाजे तोड़ अंदर गए। श्रीराम अपनी मां के साथ जैसे ही कमरे में पहुंचा, तो भाई-भाभी और भतीजी की शव लहूलुहान हालत में पड़ हुआ था। अंदर का दृष्य देखकर उसके होश उड़ गए। उसने फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पति-पत्नी के गले में रस्सी बंधी थी। वहीं धारदार हथियार से उन्हें मारने के निशान मिले हैं। तीनों लाशें खून से लथपथ थीं। महिला का और बच्ची का शव बिस्तर में था, वहीं जयराम का शव जमीन पर पड़ा मिला है।

शुरुआती जांच में मामला हत्या का

पुलिस ने पंचनाम कार्रवाई के बाद तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर मौत की वजहों का खुलासा हो सकेगा। एएसपी सिद्धार्थ तिवारी और एएसपी यूबीएस चौहान ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

डबल मर्डर से कांपा गांव, दादी-पोती की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button