प्रदेश साहू संघ की बैठक सम्पन्न : राजिम भक्तिन माता जयंती मनाने को लेकर हुई चर्चा, लिए गए ये निर्णय

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 7 जनवरी को तैलिक वंश शिरोमणि भक्तिन राजिम माता की जयंती पूरे छत्तीसगढ़ के साहू समाज के लोग राजिम में बड़े धूमधाम से मनाते हैं। इस वर्ष भी कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने और इसे भव्य रूप देने बैठकों का दौर जारी है ।इसी कड़ी मे प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू के विशेष उपस्थिति में बैठक आहूत की गई। 

7 जनवरी 2024 को राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह मनाने को लेकर आवश्यक बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री साहू के विशेष उपस्थिति में साहू छात्रावास रायपुर मे रखी गई थी। बैठक की शुरूआत समाज के आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता की पूजा अर्चना कर की गई। बैठक मे राजिम माता जयंती को भव्य रूप से मनाने हेतु निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। भक्त माता राजिम के जन्मोत्सव पर प्रदेश भर के साहू समाज के लोग राजिम मे एकत्रित होते हैं। आगामी सात जनवरी को होने वाले राजिम माता जन्मोत्सव पर वृहद रूप से इसका आयोजन किया जाएगा।

बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू, गरियाबंद जिला अध्यक्ष नारायण साहू, महासमुंद जिला अध्यक्ष धरम साहू, धमतरी जिला अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, गरियाबंद जिला से महासचिव हेमंत साहू, कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू, युवा प्रकोष्ठ अनुशासन साहू, हरीश साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रवीण साहू, पूर्व महासचिव डॉ दिलीप साहू, मिंजून साहू, अंजोर साहू उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

राजिम भक्तिन माता जयंती मनाने को लेकर बैठक संपन्न, इन विषयों पर किया गया विचार मंथन

Related Articles

Back to top button