अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, डेढ़ माह के बच्चे की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चा वाहन के पहिए के बीच आ गया, जिससे उसका शरीर क्षत विक्षत हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। घटना धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को खुसरेंगा निवासी डोमार साहू अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर अपनी पत्नी और डेढ़ माह के बच्चे के साथ बुधवार को धमतरी के एक निजी अस्पताल इलाज कराने गया था। इलाज कराने के बाद वे अपने ससुराल सेमरा बी जा रहे थे। तभी कुरमातराई के पास एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे माता-पिता, नानी सभी सड़क किनारे फेंका गए और बच्चा ट्रक के टायर के नीचे आ गया।
घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद घर में मातम पसर गया है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग : सड़क पार कर रहे युवक को इको वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत