मेला घूमने आए युवक की हत्या, मामूली बात पर चाकू से किया हमला, 13 आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मेला देखने पहुंचे एक युवक की 13 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है मेला घूमने के दौरान साधारण टक्कर में बदमाशों ने मिलकर युवक को लात-घूंसों से पीटा और चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बलौदा-बाजार जिले के मोहतरा निवासी दीपेश बर्मन (19 वर्ष) अपने भाई और दोस्तों के साथ शिवरीनारायण मेला घूमने गया था। घूमने के दौरान दीपेश की कुछ युवकों से टक्कर हो गई। इसके बाद कहा सुनी और झगड़ा शुरू हो गया। जिसमें शिवरीनारायण के रहने वाले 10 नाबालिग लड़के और 3 युवकों ने मिलकर पहले दीपेश को लात-घूंसों से पीटा, फिर बेल्ट से पीटने लगे। इसके बाद दीपेश और उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दीपेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के भाई की हालत गंभीर है, जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है। पुलिस वारदात में शामिल सभी 13 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
छोटे भाई की हत्या कर बता दिया हार्ट अटैक, पीएम रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा