5 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत, टेबल फैन छूते ही लगा जोरदार झटका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 5 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा घर पर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह टेबल फैन के संपर्क में आ गया। पंखे में करंट प्रवाहित हो रहा था। जिससे बच्चे को ज़ोरदार झटका लगा और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। परिजन बच्चे को तुरंत अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बालोद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, बालोद क्षेत्र के ग्राम सांकरा (ज) में शिवम दुबे (5 वर्ष) अपने घर में खेल रहा था। इस दौरान बच्चा घर के टेबल फैन के संपर्क में आ गया। जिससे शिवम को जोरदार झटका लगा और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। करंट लगने के बाद परिजन बच्चे को तुरंत बालोद अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि शिवम को गाँव के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में भर्ती हुए अभी एक महीना ही हुआ था। लेकिन इस हादसे ने उसका सब कुछ छीन लिया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, दो बच्चों से छीन गया पिता का साया