अंचल के छः बालकवियों ने संत कवि पवन दीवान पर लिखी कविता, प्रकाशित होने पर हुआ सम्मान

माता कौशिल्या इनोवेशन फाउण्डेशन छत्तीसगढ़ ने बालकवियों का किया सम्मान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली बड़ी के 6 बालकवियों द्वारा संत कवि पवन दीवान के व्यक्तित्व पर लिखी कविता पुस्तक में प्रकाशित हुई है। इस सफलता पर माता कौशिल्या इनोवेशन फाउण्डेशन ने इन बाल कवियों का सम्मान किया। 150 रचनाकारों द्वारा कविताओ का संकलन तैयार किया गया था। जिसमें ये 6 बालकवि भी शामिल है।

माॅं कौशल्या इनोवेशन फाऊंडेशन छत्तीसगढ़ के साहित्यकार आत्माराम साहू, बृजेश कुमार देवांगन हमदर्द, गीतेश्वर सिंह द्वारा ज्ञानदायनी  मां शारदे की पूजा अर्चनाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार पुनू राम साहू ‘राज़’ अध्यक्ष संगम साहित्य समिति मगरलोड, अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य किशोर कुमार जांगड़े एवं विशिष्ट अतिथि डाॅक्टर मुन्नालाल देवदास फाउंडर ऑफ़ थे।

आओ कविता लिखें समूह के संस्थापक शायर जितेंद्र सुकुमार साहिर ने बताया माता कौशिल्या इनोवेशन फाऊंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा संत कवि पवन दीवान की जीवनी एवं कृतित्व पर आधारित निःशुल्क काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । प्रतिभागी कवियों की कविताओ का संकलन तैयार किया गया।

150 रचनाकारों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली बड़ी विकासखंड मगरलोड के 6 बालकवि नियति साहू ‘कायनात’, ईशा सेन ‘आस्मां’, वंदना सेन ‘ओस’, परमेश्वरी साहू, प्रीति साहू, लिलम बघेल भी शामिल हैं। इन सभी बालकवियों को माता कौशल्या इनोवेशन फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा उक्त पुस्तक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस बीच मुख्य अतिथि पुनूराम साहू राज़ ने दीवान जी के साथ बिताये लम्हें को साझा करते हुए अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे हैं संस्था के प्राचार्य किशोर कुमार जांगड़े ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी बाल कवियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरूर पढ़े

बच्चों को शिक्षा ऐसी दे, जिससे वे विकसित भारत की कल्पना कों साकार कर सके – विजय गोयल

 

Related Articles

Back to top button