राजिम भक्तिन जयंती में शामिल हुए सीएम साय : 3100 रूपए प्रति क्विंटल धान पर कही ये बात…
राजिम कुंभ में पहुंचेंगे देशभर के साधु, बढ़ेगी भव्यता
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम। रविवार को राजिम मुख्यालय के महानदी किनारे महोत्सव स्थल में साहू समाज द्वारा आयोजित राजिम भक्तिन माता जयंती में पहुंचे राज्य के सीएम विष्णुदेव साय ने अपने उदबोधन की शुरूआत भगवान श्री राजीव लोचन, भोलेनाथ श्री कुलेश्वर महादेव और राजिम माता की जयकारे के साथ किया।
सीएम श्री साय ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका राजिम में पहली बार आना हो रहा है। वे इस पावन धरती को बारंबार प्रणाम करते है। कहा कि मैने आज भगवान श्री राजीव लोचन, कुलेश्वर नाथ महादेव और राजिम माता की पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश के सुख समृद्धि खुशहाली और शांति के लिए प्रार्थना किया हूं। साहू समाज बहुत ही गौरवशाली समाज है। राजिम माता ने अपनी तपस्या के बल पर सिद्ध कर दिया कि कैसे सरलता के साथ भगवान को प्राप्त किया जा सकता है।
सीएम श्री साय ने रायगढ़ में काफी वर्षाे से तपस्या में रत सत्यनारायण बाबा का भी जिक्र किया। कहा कि उनसे आशीर्वाद लेने जाते रहता हूं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के साथ जिक्र करते हुए कहा कि मोदी के कारण पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है ये हम सबके लिए बड़े गौरव की बात है। राजिम के पावन भूमि का नाम लेते हुए सीएम श्री साय ने आज साफ कर दिया कि राजिम में कुंभ मेला फिर से होगा और इसकी ख्याति देश और दुनिया में फिर लौटेगा।
कहा कि मोदी के गारंटी को पूरा करने छत्तीसगढ़ सरकार अपना कदम आगे बढ़ा चुकी है। प्रदेशवासियों को राजिम भक्ति माता जयंती की बधाई दी और कहा कि राजिम माता ने जिस साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया, आज वह समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मोदी की गारंटी में 2 साल का धान बोनस किसानों को देने का वादा किए थे।
सुशासन दिवस में 12 लाख से ज्यादा किसान के खाते में 3700 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि किसानों को दिया जा चुका है। मोदी की गारंटी पूरा करने सरकार कदम आगे बढ़ा चुकी है। 13 दिसंबर को शपथ लेने बाद 14 को पहली कैबिनेट में 18 लाख आवास बनाने का निर्णय लिया गया है। किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान का मुनाफा दिया जाएगा। अभी समर्थन मूल्य दर पर किसानों को भुगतान हो रहा है। अंतर की राशि भी किसानों को दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मोदी की गारंटी में शामिल सभी वादे पांच साल में पूरे किए जायेंगे। 18 लाख गरीबो के आवास को मंजूरी दे दिया गया है, इन सबका मकान बनेगा। हमने पिछले भाजपा सरकार के दौरान 2 साल का बोनस नही दे पाए थे सो अभी एकमुश्त दे दिए है। पिछले कांग्रेस शासन काल पांच साल सत्ता में रही पर इस बोनस को नही दे पाए जिसे भाजपा सरकार ने दी है। 37 सौ करोड़ रूपए किसानो के खाते में तत्काल ट्रांसफर कर दिया गया।
सीएम श्री साय ने अपने उदबोधन के दौरान साफ-साफ कहा कि पीएससी में की गई गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिए है। सीएम ने कहा कि खजाना खाली है। हम व्यवस्था में लगे हुए है। किसानो को एकमुश्त राशि जारी करेंगे। महतारी वंदन योजना के तहत माताओं को 12 हजार रूपए देंगे। गैस सिलेण्डर भी 500 रूपए में दिया जाएगा और भूमिहीन मजदूरो को 10 हजार रूपए देंगे। सीएम ने साहू समाज द्वारा की गई पांच एकड़ जमीन की मांग और कॉरिडोर के संबंध में कहा कि मै आश्वस्त करता हूं कि साहू समाज के हित में जो होगा वह निर्णय लेंगे।
मंच पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू महासमुंद सांसद चुन्नी लाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, ईश्वर साहू, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष टहल राम साहू, प्रदेश साहू समाज के पदाधिकारीगण शांतनु साहू, हनुमंत साहू, पवन साहू, द्वारिका साहू, मनीष साहू सहित साहू समाज के कई विधायक एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
साहू समाज का गौरवशाली इतिहास – अरूण साव
डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि साहू समाज का गौरवशाली इतिहास है। भक्तिन माता और कर्मा माता का आशीर्वाद हम लोगो को प्राप्त है। हमारा यह समाज इमानदारी पूर्वक मेहनत करके खाने वाला समाज है। इमानदारी और मेहनत यही हमारी समाज की विशेषता है,यही हमारी ताकत है। हमारा यह समाज सभी समाज को साथ लेकर चलने वाला समाज है। कहा कि छत्तीसगढ़ की यह हमारी सरकार तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर प्रदेश को ले जाएगी। श्री साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में कहा कि श्री मोदी हमारे समाज के है,देश के प्रधानमंत्री है। देश के गरीब जनता की सेवा का काम वो कर रहे है। एक भी पैसा भ्रष्टाचार का आरोप उनके ऊपर नही लगा है। 2024 में फिर वे प्रधानमंत्री बनेंगे।
सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि राजिम को राजिम धाम के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। राजिम कुंभ के रूप में फिर से विकास करें और केंद्र की महत्वाकांक्षी प्रसाद योजना में जिस तरह से डोंगड़गढ़ में मां बमलेश्वरी में विकास हो रहा है उसी तरह धर्म नगरी राजिम को सम्मिलित किया जाए।
समाज को साथ लेकर समरसता के रास्ते आगे बढ़ते है – टहल साहू
प्रारंभ में साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू ने स्वागत भाषण दिया। कहा कि साहू समाज का इतिहास गौरवशाली इतिहास है। हम सभी समाज को साथ लेकर समरसता के रास्ते आगे बढ़ते है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने सभा में भीड़ के समर्थन लेकर दो प्रस्ताव पास किए। जिनमें विधवा अपनी बेटा बेटी के विवाह में मौर सौंप सकेंगी। दूसरा प्रस्ताव चुनाव प्रणाली में बदलाव। जिसका भीड़ में मौजूद लोगों ने ताली बजाकर समर्थन किया।
साहू संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि समरसता का संदेश देने वाली राजिम माता की जयंती है। हम चाहते है कि राजिम का विकास हो। राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने स्वागत भाषण दिया और सभी अतिथियो का स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश भर से लोग समारोह में लाखों की संख्या में एकता का परिचय दिया।
इनकी रही उपस्थिति
प्रारंभ में साहू समाज के पदाधिकारियो ने सीएम विष्णुदेव साय का गज माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालो में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल राम साहू, प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, राजनीति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भक्तिन मंदिर समिति के संरक्षक शैलेंद्र साहू, जिला साहू संघ के अध्यक्ष नारायण साहू, उपाध्यक्ष किशोर साहू, श्याम साहू, भोले साहू, दीनानाथ साहू, संजय साहू, संजय चौधरी, तरूण साहू, डॉ ओंकार साहू, कुलेश्वर साहू, लोकनाथ साहू, नेहरू साहू, ओमप्रकाश साहू, जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू, बोधन साहू, रूपसिंह साहू, किरण साहू, उरेंद्र साहू, डॉ लीलाराम साहू, युवराज साहू, श्रीकांत साहू, कुंजबिहारी साहू, मिंजुन साहू, डॉ रामकुमार साहू, डॉ महेंद्र साहू, रामुराम साहू, महेंद्र साहू, अधिवक्ता अनुशासन साहू, हेमराज साहू, कमलेश साहू, चंदन साहू, गेंदलाल साहू, भवानीशंकर साहू, चंद्रिका साहू, रामगुलाल साहू, सोमप्रकाश साहू, रिकेश साहू, संतोष साहू, साहू समाज महिला प्रकोष्ठ प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ श्वेता साहू, साधन साहू, रंजना साहू, डाली साहू, नवापारा से नगर अध्यक्ष रमेश साहू, परदेसी राम साहू, छन्नू लाल साहू, प्रेमलाल साहू, मेघनाथ साहू, किशन साहू, प्रवीण साहू, सरपंच बुद्धेश्वर साहू, धनमती साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग शामिल थे।