बिहान की महिलाओं में आई कमर्शियल स्किल, बंद दुकान हुई शुरू, आय में हो रही दो से तीन गुना वृद्धि
प्रोजेक्ट बिजनेस दीदी : मार्केट स्टडी सहित सोशल मीडिया टूल्स का किया उपयोग,

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले की महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं व्यवसाय में कुशलता, तकनीक, मार्केटिंग स्किल जैसे नवाचारों को समाहित कर रहीं हैं। इससे उनके दुकान में नए ग्राहक बन रहे हैं, बंद या धीमे गति से चलने वाले व्यवसाय शुरू हो गए और गति पकड़ लिए है जिससे आय में बढो़त्तरी हुई है। यह सब कमाल हुआ है ’प्रोजेक्ट बिजनेस दीदी’ से जो कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया है।
’प्रोजक्ट बिजनेस दीदी’ के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर माना क्लस्टर की ग्राम नक्टी की निवासी सुश्री पूर्णिमा टंडन ने बताया कि से जय सतनाम महिला समूह से जुड़ी हैं। इस समूह के सदस्यों द्वारा छोटा व्यवसाय किया जाता रहा है। पूर्णिमा बताती हैं कि वे किराना स्टोर, फैंसी स्टोर और कपड़ों का व्यवसाय करती रही है। लेकिन व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में टिक नही पाने के लिए किराना-फैंसी स्टोर बंद हो गया, जिसके साथ आय भी कम हो गई थी। इसी बीच जिला प्रशासन द्वारा जुलाई में आयोजित बिजनेस दीदी मार्केटप्लेस साक्षरता कार्यशाला में शामिल हुए जिसमें प्रोफेसर श्री मधु विश्वनाथन द्वारा टिप्स दिए गए।
सोशल मीडिया टूल्स का उपयोग

सुश्री पूर्णिमा बताती हैं कि इसके बाद उन्होंने फिर से अपना पुराना व्यवसाय शुरू किया और कार्यशैली में आवश्यक परिवर्तन किया, जो पहले अपने दुकान के लिए सामान दूसरों के भरोसे कम मात्रा से मंगवा लेती थी अब थोक मार्केट से स्टडी कर स्वयं सामान लाना शुरू किया। साथ पहले से कम कीमत में लाना शुरू कि और लागत में भी कमी आई। अपने दुकान के आसपास के मार्केट को समझकर अन्य दुकानों के अपेक्षा अच्छी क्वालिटी का सामान और सही दाम में रखना शुरू किया। साथ ही व्यवहारिक कुशलता के साथ ग्राहकों को हैंडल करना शुरू किया, साथ ही इसके अलावा सोशल मीडिया टूल्स का उपयोग किया गया।
वे जब अपने दुकान और सामाग्री की जानकारी सोशल मीडिया स्टेटस में डालने लगी जिससे आस-पास और के लोगो और जुड़े ग्राहकों को इसकी जानकारी मिली। जिससे दुकानों में ग्राहकों की संख्या भी बढ़ी और पुराने सामान भी बिक गए और बंद पड़ी दुकान फिर से चल पड़ी। अब प्रतिमाह करीब 20 से 25 हजार की कमाई भी होने लगी।
जुलाई में कार्यशाला आयोजित की
गौरतलब है कि जिले में महिला समूहों द्वारा कई प्रकार के व्यवसाय संचालित किए जाते है, परंतु यह महसूस किया जा रहा था कि उनके व्यवसाय में अपेक्षानुरूप गतिशीलता नही है। जिसके कारण आय भी कम हो रही थी। इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आईआईटी भिलाई इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन से संपर्क किया गया जो, महिला समूहों के लिए वित्तीय साक्षात्कार का कार्यक्रम संचालित करती रही हैं।
इस फाउंडेशन से जुडे़ मधु विश्वनाथन जो कि Loyola Maryaount University, Los Angels में प्रोफेसर हैं। इनके द्वारा जुलाई में कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें बिहान की महिलाओं को यह बताया गया कि वे मंथन करें कि क्यों किसी व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं? क्यों उनके उत्पाद खरीदेगा और क्यों खरीदेगा? इसे अपने कार्यशैली में परिवर्तन लाएं जो व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इस लेक्चर से बिहान की महिला सदस्यों में काफी परिवर्तन आया।
आज की कार्यशाला में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह शामिल हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन बिहान की महिला समूहों के लिए आयोजित की गई है जो उन्हें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने और कार्यकुशला लाने में मदद करेंगी। इस अवसर पर जिला पंचायक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार बिश्वरंजन उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











