संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण: आयुक्त ने दी अनुकंपा नियुक्ति
परिवार की कठिन परिस्थिति को समझते हुए रायपुर संभागायुक्त ने तुरंत दी नियुक्ति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने संवेदनशील प्रशासन का परिचय देते हुए शासकीय सेवक स्व. रायसिंह कतलाम की आश्रित पुत्री कुमारी मंजू धुर्वे को त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की है।
स्व. रायसिंह का निधन 19 मई 2025 को हुआ था। उनकी पुत्री कुमारी मंजू ने 13 जून को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन दिया था। उनके आकस्मिक निधन के पश्चात परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए राज्य शासन के निर्देशों के तहत 1 माह के भीतर ही उनकी पुत्री को तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि के साथ शासकीय सेवा में शामिल किया गया है।
आयुक्त कार्यालय रायपुर द्वारा आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया गया है कि नियुक्ति के दौरान नियमों का पूर्ण पालन किया जाएगा। नियुक्त पदस्थापना के लिए आवश्यक पुलिस सत्यापन, चिकित्सकीय परीक्षण एवं सेवा शर्तों की पूर्ति अनिवार्य होगी। इस त्वरित निर्णय ने शोक संतप्त परिवार को राहत देने के साथ-साथ शासन की जनकल्याणकारी नीतियों की सशक्त तस्वीर प्रस्तुत की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR











