ब्रेकिंग: 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा तिरंगा चौक के रहने वाला किशन घोघरे (24 वर्ष) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो युवक का शव म्यार पर रस्सी के सहारे लटक रहा था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण अज्ञात है। शव आज सुबह पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं परिजनों से पूछताछ किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
फंदे पर लटकते मिला युवक का शव, पिता ने कही ये बात, जानिए पूरा मामला