युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में दोस्त और उसकी पत्नी का जिक्र

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार चारपारा कोहड़िया निवासी राजमिस्त्री शनि पोर्ते (26 वर्ष) ने बीती रात फांसी लगा आत्महत्या कर ली। सुबह काफी देर बाद भी शनि पोर्ते अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। इस पर उसकी मां ने कमरे में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। अंदर शनि की लाश फांसी के फंदे पर लटकते नजर आई। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

सुसाइड नोट में विवाद व मारपीट का जिक्र

घटनास्थल पर पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में मृतक ने पड़ोसी दोस्त से विवाद व मारपीट का जिक्र किया है। बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाले उसके दोस्त द्वारिका का उसकी पत्नी के साथ विवाद के बाद मारपीट करने पर बीच-बचाव किया। इसके बाद उसकी पत्नी ने रेलवे स्टेशन छोड़ने की बात कहने पर वह बाइक में लेकर गया। लेकिन वहां भी द्वारिका पहुंचकर अपनी पत्नी से विवाद करने लगा। मारपीट कर बाइक व मोबाइल लूट लिया। इससे परेशान होकर शनि ने आत्मघाती कदम उठाया है।

इस मामले में सीएसईबी चौकी पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया है और सुसाइड नोट बरामद कर आगे की जांच करवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

जीजा से बात करने पर पति ने डांटा, महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button