राजिम ब्रेकिंग: यात्री बस ने 8 साल की मासूम को रौंदा, बच्ची की दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर समाने आ रही है, जहां तेज रफ्तार यात्री बस ने मासूम को रौंद दिया है। इस घटना में बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम अमेठी में चांगल ट्रेवल्स की यात्री बस ने तीसरी कक्षा की बच्ची को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची अचानक सड़क पर आ गई। इसी दौरान सामने से आ रही बस ने बच्ची को रौंद दिया। इस घटना में छात्रा लुभानी पटेल (8 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं पुलिस ने बस को जब्त कर थाने ले आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
यातायात जागरूकता रैली : CM साय ने हेलमेट लगाकर चलाई बाईक, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश