धनेश्वर साहू वाणिज्य संकाय में आए प्रथम श्रेणी: परिजनों ने दी बधाई
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिमः- शासकीय दैवीय संपद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम में वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत छात्र धनेश्वर साहू को 12वीं में 82.8 अंक प्राप्त किया है। छात्र धनेश्वर तोरण लाल साहू और श्रीमती सुनीता साहू के बेटे है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
उनके इस उपलब्धि पर गुरूजनों, परिजनों सहित मित्रों एवं शुभचिंतको ने बधाई दी है। ज्ञात हो कि धनेश्वर साहू को लेखाशास्त्र, अर्थशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन एवं हिंदी में विशेष योग्यता प्राप्त हुआ है। धनेश्वर साहू ग्राम बेलटुकरी (राजिम) का निवासी है।