युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक निजी एंबुलेंस का चालक था। प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार दर्री थाना क्षेत्र के प्रगति नगर तीन नंबर गेट के पास पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी हुई मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारा। मृतक की पहचान सुमित मिरी के रूप में की गई। वह बिलाईगढ़ का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक किसी के साथ प्रेम संबंध में था और इसी कारण मानसिक तनाव में रहता था।

घटना से एक दिन पहले घर वालों से बात की थी

आत्महत्या के पहले मंगलवार को सुमित ने अपने रिश्तेदार से फोन पर बात की थी और बताया था कि वह किसी काम से बाहर जा रहा है और रात तक लौट आएगा। दूसरे दिन उसका शव फंदे पर लटके मिली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

12 साल के बच्चे ने लगाई फांसी, इस बात से था नाराज, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button