भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने किया वृक्षारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गोबरा नवापारा के भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी पंजीकृत शासकीय संस्था के द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वार्ड नंबर 18 एवं 19 के मध्य स्थित कांदा डबरी तालाब में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें बड़ पीपल नीम एवं बादाम पौधे का रोपण किया गया।
यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति समिति की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। समिति का कहना है कि वृक्षारोपण पर्यावरण को बेहतर बनाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। समिति ने लोगों से भी अपील की कि वे अपने-अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में पौधे लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।
जिसमें समिति के संरक्षक घनश्याम साहू, एस आर सोन मकसूदन राम साहू, अध्यक्ष मोहनलाल मानिक पन, उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू एवं मानिक राम साहू, कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू, सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, वार्ड पार्षद जग्गू यादव एवं कार्यकारिणी सदस्य सलाहकार दिनेश साहू, रवि शंकर साहू, बहुर राम साहू, पूर्णेन्द्र साहू एवं स्वर्गीय बिहार, राम साहू के याद में सुरेंद्र साहू एवं सहसचिव डेरहु राम साहू समारू देवांगन की उपस्थिति एवं सहभागिता रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd