भाई दूज व मातर उत्सव के साथ पाँच दिवसीय दीपावली पर्व का समापन, बहनों ने भाई को तिलक लगाकर की लंबी आयु की कामना

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- दीपावली व गोवर्धन पूजा के बाद बुधवार को भाई दूज का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। प्रतिवर्ष भाई दूज का पर्व कार्तिक मास मे शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। साथ ही इस दिन मातर उत्सव का आयोजन भी किया गया। ठेठवार समाज के लोगों ने अपने स्वजातीय बंधुओं के घर जाकर दोहा पढ़ते हुए हाथ में डंडा लेकर राउत नाचा किया। इसी के साथ दीपावली पर्व का समापन हो गया।
इस बार दीपावली का पर्व 6 दिनों तक मनाया गया। बता दें कि इस बार कार्तिक मास की शुक्ल द्वितीया तिथि 14 नवंबर की दोपहर 02.36 बजे से प्रारंभ होकर 15 नवंबर दोपहर 01.47 बजे खत्म हुई। ऐसे में उदया तिथि के कारण भाई-दूज का पर्व 15 नवंबर यानी बुधवार को मनाया गया। भाई दूज के दिन बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी आरती की व लंबी आयु की कामना की।
वहीं ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बुधवार को ही मातर उत्सव मनाया गया। ठेठवार समाज के लोगों ने अपने आराध्य भगवान की पूजा-अर्चना करते हुए राऊत नाचा किया। साथ ही साहड़ा देव की पूजा की गई। कुम्हड़े के खीर का प्रसाद बाँट कर बधाई दी गई ।
नवापारा के सहाड़ा देव मातर उत्सव मे कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू ने साहड़ा देव की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर रामा यादव, निर्माण यादव, कामता यादव, श्याम लाल यादव सहित बड़ी संख्या में नगर वासी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq