शिक्षा विभाग के सचिव ने संस्कृत विद्यापीठ राजिम का किया आकस्मिक निरीक्षण, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की हुई प्रशंसा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने संस्कृत विद्यापीठ राजिम का आकस्मिक अवलोकन किया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने सचिव श्री परदेशी का संस्कृत में वंदन एवं अभिवंदन किया। सचिव द्वारा विद्यापीठ परिसर का अवलोकन कर जानकारी लिया। जिसमें शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस विद्यालय में कक्षा 6वीं से 08वीं तक के 60 बच्चें एवं 09वीं से 12वीं तक के 26 बच्चे अध्ययनरत है।

विद्यापीठ में विद्यार्थियों के लिए भवन की कमी बताई गई, जिस पर उन्होंने संयुक्त संचालक शिक्षा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय के विभिन्न कक्षों में पहुंचकर बच्चों से श्लोक लिखकर उसका उच्चारण, प्रश्न सहित अन्य जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंनेे संस्कृत विद्यापीठ के बच्चों को संस्कृत विषय के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह हमारी प्राचीन भाषा व हमारी संस्कृति है। इससे हमे जुडे़ रहना चाहिए।

उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कह कि बच्चों को बेहतर संस्कृत के माध्यम से शिक्षा प्रदान करे एवं विद्यार्थी उसे ग्रहण करे। सचिव श्री परदेशी ने संस्था प्रमुख को बच्चों के लिए आवश्यक खेल सामग्री एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त संचालक राकेश पांडेय एवं जिला शिक्षा अधिकारी ए.के.सारस्वत को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर सहायक संचालक आलोक चाडंक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान श्री परदेशी ने संस्कृत का स्पष्ट वाचन करने वाले बटुकों के द्वारा संस्कृत व्याकरण भारतीय संस्कृति के अनुरूप वैदिक रूप से बटुकों द्वारा पूजा-पाठ, विधि विधान आदि की क्रिया विधि बताए जाने पर संस्था संचालन की सराहना की।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम के दिव्यांग बच्चों ने ग्वालियर में किया बेहतर प्रदर्शन, दृष्टि बाधित छात्रों ने 14 मेडल किये हासिल

Related Articles

Back to top button