राजिम में कांग्रेस नेता हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार, व्हाटसअप काल कर बेटे को पिस्टल के केस में अंदर करवाने मिली थी धमकी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र के कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। दरअसल, अज्ञात आरोपी ने मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर कांग्रेस नेता के बेटे को पिस्टल के केश में अंदर करवाने की धमकी देकर अलग-अलग खातों में 1 लाख 63 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। कांग्रेस नेता को जब ठगी का अहसास हुआ, तब उन्होंने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजिम के कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी से 1 लाख 63 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है। रामकुमार ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि 11 सितंबर 2024 को वह अपने दुकान में काम कर रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब 03.15 बजे उसके मोबाइल में व्हाटसअप कालिंग आया। जिसमें अज्ञात शख्स ने रामकुमार के बेटे सुमीत गोस्वामी को पिस्टल ( बंदूक ) के केश में पकड़े जाने की बात बताकर अंदर करने की धमकी दी।
अलग अलग खातों में पैसे ट्रांसफर
वहीं उसके बेटे की आवाज में किसी दूसरे व्यक्ति से बात भी कराया। अज्ञात शख्स ने धमकी देते हुए 4 अलग-अलग खातों में 1 लाख 63 हजार रुपए ट्रांसफर करने की धमकी दी। रामकुमार ने पुलिस को बताया कि धमकी से वह डर गया और 3 अलग-अलग खातों में 49500/- और एक खाते में 14500/- कुल 4 खातों में 1 लाख 63 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद वह फिर से रुपए की मांग करने लगा, जिसके बाद उसे ऑनलाइन ठगी होने की आशंका हुई। रामकुमार ने अपने भतीजे के माध्यम से सुमीत से बात की, तो सुमीत ऑफिस में था।
धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद कांग्रेस नेता रामकुमार गोस्वामी ने राजिम थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। राजिम पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 308(2), 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े