विधायकों का टिकट काटेगी कांग्रेस: स्क्रीनिंग कमेटी में बनी सहमति, जानिए बैठक में क्या फैसला हुआ
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने हैं। ऐसे में प्रत्याशी घोषणा को लेकर कांग्रेस विचार मंथन कर रही है। शुक्रवार को टिकट बांटने से पहले मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी (screening committee) की बैठक हुई। करीब तीन घंटे चली बैठक के बाद यह तय किया गया कि कमजोर परफार्मेंस वाले विधायकों की टिकट काटी जाएगी। हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कांग्रेस कितने विधायकों का टिकट काटेगी। कांग्रेस की राजनीति के जानकारों का कहना है कि अब तक बहुत मुश्किल परिस्थिति में ही किसी विधायक की टिकट कटी गई है। सूत्रों की मानें तो स्क्रीनिंग कमेटी (screening committee) के फैसले पर केंद्रीय चुनाव समिति (central election committee) विचार करेगी, उसके बाद ही विधायकों के टिकट को काटा जाएगा।
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, सदस्य नेट्टा डिसूजा और एल हनुमंतथिया के साथ बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद थे। बैठक में एक नाम वाली सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा पहली सूची में करने पर सहमति बनी है।
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो बैठक में माकन ने पहले उन सीटों को लेकर चर्चा की, जहां भाजपा के प्रत्याशी घोषित हो गए हैं। वहां के पैनल को लेकर एक-एक नेता से राय ली गई। इसके बाद बस्तर और फिर सरगुजा की उन सीटों की चर्चा हुई, जहां से सिर्फ एक नाम आया है।
अभनपुर में कांग्रेस से उठ रही नए दावेदार की मांग: कांग्रेस कर रही मंथन