ग्राम पंचायत में मनाया गया संविधान दिवस
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम:- नवापारा शहर से लगे ग्राम पंचायत पारागांव में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पारागांव के सरपंच गिरवर रात्रे एवं उपस्थित लोगों ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो पर पुष्प अर्पित किए। सरपंच गिरवर रात्रे ने बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर को नमन करते भारत के संविधान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संविधान लागू होने के बाद भारत एक आजाद और संप्रभु गणराज्य बन गया। यह दिन हम भारतवासी बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ एक राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में मनाते हैं।सरपंच ने बताया कि देश में रहने वाले सभी धर्म के लोगों के बीच एकता समानता बनी रहे इसलिए संविधान को बनाया गया। ताकि सभी लोगों को किसी भेदभाव के उनका अधिकार मिले भारत के संविधान में की गई है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण सत्य एवं निष्ठा के साथ करना चाहिए। कार्यक्रम में सरपंच गिरवर रात्रे के अलावा पवन देवांगन, देवसिंग ध्रुव, राजकुमार बंधे, संतोष देवांगन, राजू बांसवार, लव सोनकर, धर्मेंद्र मांडले, कुलेश सोनकर, पोखराज यादव, आशु देवांगन, पुन्नी देवांगन, गीता साहू, राधिका भोई, रूखमणी बाँसवार, चंद्रिका निषाद, जामुन देवांगन, यशोदा देवांगन, राधा देवांगन, सुलोचना निषाद सहित ग्रामवासी मौजूद थे।