रायपुर में बाइक सवार पर गिरा कंटेनर, युवक के शरीर का आधा हिस्सा कंटेनर में दबा, क्रेन के इंतजार में तड़पते रहा युवक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर में बाइक सवार युवक पर एक कंटेनर पलट गया। इस हादसे में युवक के शरीर का आधा हिस्सा कंटेनर की चपेट में आ गया। क्रेन के इंतजार में युवक दर्द से तड़पते रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बाहर निकालकर एम्स में भर्ती कराया गया। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

कमर का निचला हिस्सा कंटेनर में दबा

जानकारी के अनुसार शनिवार करीब 12.30 बजे बाइक सवार युवक तेलीबांधा की ओर से संतोषी नगर की तरफ जा रहा था। इस दौरान एक कंटेनर लोड ट्रेलर गुजर रहा था। ट्रेलर के सामने यात्री बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिसके बाद ट्रेलर ने ब्रेक मारा, तो उसमें लोड कंटेनर पलट गया। जिसकी चपेट में बाइक सवार युवक आ गया। हादसे में युवक के शरीर के कमर का निचला हिस्सा बुरी तरह दब गया। युवक दर्द से तड़पते हुए मदद की गुहार लगाता रहा।

हादसे के बाद NH पर लगा जाम

घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मदद के लिए हाथ जरूर बढ़ाए, लेकिन कंटेनर के भारी होने की वजह से कुछ न हो सका। इसके बाद लोग क्रेन का इंतजार करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही टिकरा पारा पुलिस और एंबुलेंस वाहन भी मौके पर पहुंची। युवक को बाहर निकाला गया और गंभीर हालात में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगती रही, जिसे बहाल करने में पुलिस लगातार कोशिश करते दिखी। फिलहाल इस मामले में टिकरापारा पुलिस घायल युवक की पहचान में जुटी है।

बताया जा रहा है कि घटना के समय छत्तीसगढ़ के एक बड़े नेता का काफिला वहां से गुजरा, लेकिन नेता जी मदद के लिए या फिर क्या हुआ है, ये जानने के लिए रुके भी नहीं। नेता जी की गाड़ी के सायरन बजाते हुए निकल गई। हालांकि सायरन की आवाज सुनकर लोगों को उम्मीद थी कि नेताजी रुकेंगे और मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। नेता जी बिना रुके ही आगे बढ़ गए।

Video

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

सुनसान इलाके महिला से मंगलसूत्र स्नेचिंग, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, वीडियो आया सामने

Related Articles

Back to top button