ठेकेदार की पत्नी ने की आत्महत्या, ऑनलाइन साइट से मंगवाई सल्फास की गोलियां, खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने ऑनलाइन साइट से सल्फास की गोलियां मंगवाईं और खा लीं। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, वसुंधरा कॉलोनी निवासी ठेकेदार सुधाकर सिंह (37) की शादी 15 साल पहले निशा सिंह (34) से हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि निशा ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के ज़रिए जहर मंगवाया था। इसे खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। महिला की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही निशा की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पारिवारिक विवाद के चलते निशा ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के पीछे के कारण की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
पूर्व पार्षद की बेटी ने की आत्महत्या, कमरे में लटका मिला शव; रायपुर में चलाती थी जिम