जुआ खेलने के दौरान विवाद, दो भाइयों ने मिलकर युवक पर कैची से किया हमला, हुई मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जुआ खेलने के दौरान विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा की दो युवकों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मात्र 100 रुपए के लेनदेन को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। मामला रायपुर जिले के पुरानी बस्ती थाना का है।
जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बीएसयूपी कॉलोनी भटगांव में जहां दिवाली के दूसरे दिन 21 अक्टूबर को कुछ युवक जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस दौरान सूरज यादव 23 साल और उसके भाई मदन यादव 31 साल ने मिलकर ताहिर हुसैन के सीने और पेट पर कैंची से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल ताहिर को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 438/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
कलयुगी बेटे ने पिता की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये बात आई सामने










