फिंगेश्वर जल संसाधन विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा, केवल कागजों में हुआ लाखों का काम, किसान ने की जांच की मांग
किसान ने मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचार गबन की शिकायत पुलिस अधीक्षक गरियाबंद से कर कार्यवाही की मांग है

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लाक में नहरों की मरम्मत के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक किसान ने RTI लगाकर जानकारी मांगी। आरटीआई में मिली जानकारी में 56 जगह क्षतिग्रस्त बताकर 4.46 लाख रुपए निकाल लिए गए। लेकिन यह काम केवल कागजों में ही हुआ है। धरातल में इसका नामों निशान नहीं है।
रोबा के किसान याद राम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जल संसाधन विभाग फिंगेश्वर शाखा वितरक के अन्तर्गत ग्राम रोबा, पेण्ड्रा, भसेरा, पाली, फुलकर्रा, सिर्रीकला, पसौद ग्रामों के केनाल एवं माईनर जल संसाधन विभाग फिंगेश्वर के अधिकारियों द्वारा बिना मरम्मत कार्य किए ही राशि को कोरबा के ठेकदार को भुगतान किया। यह पूरा भ्रष्टाचार वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में किया गया हैं। एक फर्म को 2 लाख 34 हजार 466 रूपये और दूसरे फर्म को 2 लाख 33 हजार 156 रूपये राशि का भुगतान किया गया हैं। कुल राशि 4 लाख 67 हजार 622 का भुगतान हुआ हैं।
कागजों में मरम्मत दिखाकर निकाले पैसे
अधिकतर जल संसाधन विभाग में इस तरह बिना कार्य किए ही विभाग की राशि में हेरा फेरी किया जा रहा हैं। भेसरा माईनर 1 एवं 2 चैन क्रमांक 1380 से 1464 में 4.80 मीटर के हिसाब से 4 जगह टूटना बताया गया। 1465 से 1470 में 3.60 मीटर के हिसाब से 5 जगह टूटना एवं 1471 से 1478 में 3 मीटर के हिसाब से 6 जगह टूटना बताया गया है। भसेरा, फूलकर्रा, पेंड्रा माईनर में 4 और 4 दो जगह 4.80 वा 2.50 मीटर बताया गया हैं। इसके रिपेयरिंग का कागज में खेल कर कोरबा के ठेकेदार को 234466 रूपये का भुगतान किया गया।
दूसरा माईनर सिर्रीकला 1 एवं 2 माईनर और पाली, पसौद में चैन 1479 से 1528 में 4.80 मीटर के हिसाब से 4 जगह टूटना, 1529 से 1564 में 3.60 मीटर के हिसाब से 5 जगह टूटना, 1565 से 1570 में 3 मीटर के हिसाब से 6 जगह टूटना बताया गया हैं। पाली माईनर 4.50 मीटर के हिसाब से 4 जगह टूटना, पसौद माईनर 2.50 मीटर के हिसाब से 4 जगह टूटना बताया गया हैं। इस तरह इसमें भी कागज में खेल कर कोरबा के ठेकेदार को 233156 रूपये का भुगतान किया गया हैं।
इस तरह जल संसाधन विभाग में पूरा खेल कर कागजों में दिखाकर उक्त राशि को कोरबा के ठेकेदार को भुगतान किया गया हैं। यह पूरा मामला सूचना के अधिकार के तहत जानकारी किसान याद राम साहू रोबा के निकालने के बाद खुलासा हुआ। किसान ने इस पूरे मामले की जांच कर दोषी अधिकारी के ऊपर कार्रवाही की मांग की हैं।
पानी खेतों तक पहुंचाने की मांग
किसान याद साहू ने बताया कि नहर में घास उगा हैं साथ ही मिट्टी से पटा हैं। उसे भी सफाई नहीं कराया गया हैं। जिसके कारण पानी के बहाव में परेशानी हो रहीं हैं। वहीं हमारे क्षेत्र के किसान कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए नहरों से पानी उनके खेतों तक पहुंचाने की मांग की है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने नहरों की सफाई तो दूर, मरम्मत कार्य के राशि को भी बिना काम करवाए ही निकाल कर लाखों का भ्रष्टाचार किया हैं। किसान याद राम साहू ने मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग गरियाबंद पुलिस अधीक्षक से किया हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
वी वी मलैया, एसडीओ सिंचाई अनुविभाग फिंगेश्वर ने कहा कि किसानों की मांग पर स्थल निरीक्षण किसानों के साथ किया गया। मरम्मत कार्य मौके पर नहीं किए गए है। माइनर नहरों में इतना क्षतिग्रस्त संभव भी नहीं है। जितना लंबाई क्षतिग्रस्त में बताया गया है। ऐसे में तो नहरों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। जांच के लिए डिविजन कार्यालय से मार्ग दर्शन मांगा गया है। जो अब तक अप्राप्त है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t