साय कैबिनेट में किसानों को राहत, आवास योजनाओं में नई सुविधा और खेल को बढ़ावा, जानिए कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राज्य हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें किसानों को लाभ देने, शासकीय कार्यों में सुशासन को बढ़ावा देने, धान उपार्जन व्यवस्था को सुदृढ़ करने, आवास योजनाओं में पात्रता शिथिलीकरण तथा खेल सुविधाओं के विस्तार जैसे अहम प्रस्ताव शामिल रहे।
बैठक में खरीफ एवं रबी विपणन मौसम में दलहन-तिलहन फसलों का समर्थन मूल्य पर उपार्जन जारी रखने, विभागों के पुनर्गठन से ‘‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’’ को मजबूत करने, धान खरीद के लिए वित्तीय प्रत्याभूति बढ़ाने, किफायती आवास योजनाओं में अविक्रित भवनों के विक्रय हेतु नए प्रावधान जोड़ने और शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को दीर्घकालीन लीज पर छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ को सौंपने जैसे अहम फैसले शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











