आकाशीय बिजली की चपेट में आने पति-पत्नी की मौत, खेत में काम करने के दौरान हादसा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आकाशीय बिजली गिरने से किसान और उसकी पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दंपती फसल को बारिश से बचाने के लिए खेत में तिरपाल लगाने गए थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। मामला ​​​​​​​करीधाम जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सिंगापुर गांव गणेश पटेल (40) अपने खेत में प्याज की फसल लगाई थी। अचानक मौसम बदला। आंधी और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। बेमौसम हो रही बारिश से प्याज की फसल खराब हो सकती थी। जिससे किसान को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता। इसलिए वह अपनी पत्नी मीरा पटेल (36) के साथ फसल बचाने पहुंचा था।

दंपति फसल को बचने के लिए तिरपाल लगा रहे थे। इस दौरान बिजली गिर गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की। पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद परिजनों में शोक है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

आकाशीय बिजली गिरते ही जेब में रखा मोबाइल हुआ ब्लॉस्ट, चपेट में आने से युवक की मौत

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन