युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, बिजली बंद करने की बात पर चचेरे भाई ने सिर पर किया वार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में मामूली विवाद के चलते एक युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। खून से लथपथ युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बम्हनी निवासी वेदप्रकाश सोरी पर उसके चचेरे भाई अनूप सोरी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वेदप्रकाश सोरी के पिता बिरन सिंह सोरी ने पुलिस को बताया कि उसके घर से बिजली का कनेक्शन भतीजे अनूप सोरी के घर गया है। अनूप सोरी द्वारा बिजली का बिल नहीं चुकाने के कारण बिजली का बिल बढ़ गया है। बिरन सिंह लगातार अनूप से बिजली का बिल चुकाने के लिए कहता था, लेकिन अनूप ने बिल चुकाने से मना कर दिया और जबरदस्ती लडाई झगडा करने लगा।
बिरन सिंह सोरी ने बताया कि 4 जुलाई को वेदप्रकाश ने अनूप के घर की बिजली बंद कर दिया। इससे नाराज होकर अनूप सोरी ने वेदप्रकाश के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। रात करीब 9.30 बजे बिरन सिंह काम से घर लौटे तो बेटे वेदप्रकाश सोरी के सिर से खून बहता देख तत्काल उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अनूप सोरी के खिलाफ धारा 296, 109(1) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
रिश्तों में खूनी संघर्ष, छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से मार डाला, इस बात को लेकर हुआ विवाद