राजिम के इंडियन ओवरसीज बैंक में करोड़ों का घोटाला, सहायक प्रबंधक गिरफ्तार, EOW-ACB टीम की कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम के इंडियन ओवरसीज बैंक में फर्जी ज्वेल लोन निकालकर 1 करोड़ से अधिक गबन के मामले में तत्कालीन सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने सहायक प्रबंधक को ओडिशा के बरगढ़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानिए पूरा मामला

वर्ष 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा राजिम जिला गरियाबंद में सहायक प्रबंधक के पद पर रहते हुए अकिंता पाणिग्रही ने बंद खातों के जरिए फर्जी ज्वेल लोन निकालकर बैंक से 1 करोड़ 65 लाख रुपए गबन किया था। बैंक में हुए इस घोटाले के मामले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने वर्ष 2023 में अपराध पंजीबद्ध किया था। इस मामले मे धारा 13 (क) भ्र.नि.अधि. 1988 यथासंशोधित अधिनियम 2018 और धारा 409 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया था।

वर्ष 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा राजिम में हुए घोटाले के बाद बैंक ने तत्कालीन सहायक प्रबंधक अकिंता पाणिग्रही को नौकरी से निकाल दिया था। ईओडब्ल्यू ने अपने प्रेस नोट में बताया कि फरार आरोपी अकिंता पाणिग्रही को ओडिशा के बरगढ़ से गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले के स्वास्थ्य केन्द्र में करोड़ों का गबन मामला : एक और आरोपी अभनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button