राजिम ब्रेकिंग : रोज एक परसेंट कमाई का लालच देकर ठग लिए करोड़ों, 200 से ज्यादा लोग आए झासें में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम नवापारा क्षेत्र के लोगों से एप से पैसे कमाने का लालच देकर 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। लगभग 200 लोगों ने लालच में आकर अपनी जमा पूंजी इसमें लगा दी। जब पीड़ितों को मुनाफा नहीं मिला तब ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद पीड़ितों ने राजिम थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। राजिम पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है।

पीड़ित चन्द्रभान साहू, मेघराज साहू, हुलास साहू, भुपेन्द्र साहू, जितेश्वर साहू, हेमंत साहू सहित सैकडों लोगो ने राजिम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि ऑन लाईन एवं नगद राशि लेकर राजाराम तारक निवासी गरियाबंद कोकड़ी तामासिवनी, शरदचंद शर्मा निवासी रायपुर महादेव घाट अमलेश्वर, यशवंत नाग शिक्षक व अधीक्षक निवासी पीपरछेडी गरियाबंद, कमलेश साहू भाठापारा जिला बलौदाबाजार द्वारा ट्रेड एक्सपो कम्पनी बनाकर युट्युब एवं जूम मिटिंग के माध्यम से फर्जी कम्पनी को प्रमोट किया गया।

प्रतिदिन एक परसेंट प्राफिट का दिया लालच

आरोपियों ने पीड़ितों को कम्पनी से प्रतिदिन एक परसेंट प्राफिट का लालच दिया। जिससे शिकायतकर्ताओं सहित लगभग 200 लोग इनके झांसे में आ गए। लोगों ने अपनी जमा पूंजी, ब्याज में पैसे लेकर और कुछ ने तो खेत बेचकर भी 2 लाख से लेकर 40 लाख से भी ज्यादा की राशि उस ट्रेड एक्सपो कम्पनी में लगा दिए। इस पैसे का निवेश विदेशों में होने और उन्हे डालर में प्राफ़िट होने की बात कही गई थी। लोगों को कुछ माह तक मुनाफा मिलता देखकर कई शिक्षक, कर्मचारी और पुलिस वाले भी उनके झांसे में आ गए।

पीड़ितों ने बताया कि जब लोगों को कई माह तक कोई मुनाफा नहीं आया तब उन्होंने आरोपियों से बात की। तो आरोपियों ने कंपनी पर दोष डालते हुए अपना पलड़ा झाड़ लिया। जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इन सभी आरोपीयों द्वारा फर्जी तरीके से करोडों रूपये गबन कर प्रापर्टी बना ली गई है। पीड़ित मुलधन वापस कराने एवं उक्त सभी ठगों पर कठोर से कठोर कार्रवाही की मांग कर रहे है।

मामले में गरियाबंद एडिशन एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि मामले में राजिम पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर लिया गया है। कुछ संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की जा रही है। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: शिक्षिका हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार, गेमिंग ऐप के चक्कर में गवांए 17 लाख रुपए, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन