थाना गरियाबंद, यातायात, सायबर सेल टीम द्वारा किया गया बच्चों को जागरूक, रंगोली एवं पोस्टर बना कर बच्चों ने दिया संदेश
स्वावलंबी महिला विकास समिति गरियाबंद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात सुरक्षा, अभिव्यक्ति ऐप, साइबर फ्रार्ड के संबंध में बच्चों को किया गया जागरूक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– स्वावलंबी महिला विकास समिति गरियाबंद द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज शनिवार को किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात सुरक्षा, अभिव्यक्ति ऐप, साइबर फ्रार्ड के संबंध में बच्चों को जागरूक किया गया। बच्चों द्वारा नियम पालन के संबंध में रंगोली एवं पोस्टर बना कर संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान निशा सिन्हा अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद, ओम प्रकाश यादव निरीक्षक थाना प्रभारी गरियाबंद, रामाधार मरकाम सउनि0 यातायात प्रभारी गरियाबंद, रिखि राम यादव नगरपालिका अध्यक्ष, आशिफ मेमन नगर पालिका उपाध्यक्ष गरियाबंद, जिला परिवहन विभाग, स्कूल प्रचार्य, शिक्षणगण, स्वावलंबी महिला विकास समिति के महिलाएं उपस्थिति थी।
कार्यक्रम में एस.डी.ओ.पी. गरियाबंद निशा सिन्हा द्वारा यातायात जगरूकता के संबंध में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का पालन कर, अपने परिवार के सदस्यों को बिना हेलमेट, सिटबेल्ट के वाहन न चलाने देना, शराब सेवन एवं मोबाइल का उपयोग करते वाहन न चलाने के संबंध में अपने-अपने परिवार के सदस्यों को जागरूक करने के संबंध में जागरूक किया गया।
साइबर फ्रार्ड के बारे में दी जानकारी
यातायात के साथ ही साथ वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रार्ड के संबंध में समझाईस दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलओं एवं स्कूली छात्रों को अभिव्यक्ति ऐप के रजिस्ट्रशन के साथ अभिव्यक्ति ऐप का उपयोग एवं उनसे जुडे लाभ के संबंध में जानकारी दिया गया। इस दौरान सभी बच्चों से प्रश्न भी पुछा गया। जिसका संतोषजनक जवाब दिया गया।
बच्चों ने दिया संदेश
स्कूली छात्र/छात्रों के द्वारा यातायात सुरक्षा एवं नियम के संबंध में रंगोली एवं पोस्टर बनाया गया। जो अपने रंगोली एवं पोस्टर के माध्यम से सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दे रहा था। हम सभी को भी कर्तव्यों के साथ यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। जिससे प्रतिदिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकते है। गरियाबंद पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यातायात नियमों का पालन कर हमारा सहयोग करें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अन्तर्गत किशोरी बालिकाओं को दिया गया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण