तेजी से बढ़ रहा साइबर अपराध, संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें – सीमा

साइबर अपराध और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर व्याख्यान का आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- श्री कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तहत साइबर अपराध के बढ़ते खतरे और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के विभिन्न रूपों से अवगत कराना और उसके बचाव के उपाय बताना था ।

इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद व्याख्याता सीमा साहू, जिला संगठन आयुक्त (भारत स्काउट गाइड गरियाबंद ) ने बताया कि कैसे सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं जैसे की फिशिंग, हैकिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे अपराधों से कैसे बचा जा सकता है l

संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें

श्रीमति साहू ने आगे बताया की सोशल मीडिया के हर एक ऐप का पासवर्ड मजबूत रखना चाहिए जिसे कोई भी आसानी से हैक न कर सके, सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत वीडियो व फोटो को अपलोड करने से बचना चाहिए, कहीं भी कोई ओटीपी शेयर ना करना, संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना जरूरी है l सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म जिसका हम उपयोग करते हैं उसके हैक होने की स्थिति पर साइबर सेल व नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत अवश्य करना चाहिए ताकि आगे भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके l

कार्यक्रम का आयोजन महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी मोनिका साहू सहायक प्राध्यापक गृह विज्ञान ने किया l इस अवसर पर महाविद्यालय का प्राचार्य डॉ.सी. एल. देवांगन क्षेत्रीय अपर संचालक रायपुर,महिला प्रकोष्ठ समिति के सदस्य डॉ.सरस्वती देवी बेरवंशी,डॉ. रजिया सुल्ताना, नंदनी साहू,साक्षी मेश्राम उसे पर लता कंवर ,मंजू शर्मा,सहायक प्राध्यापक एस. आर. वड्डे,डॉक्टर मधु रानी शुक्ला,टिकेश्वर मरकाम, जितेंद्र सिन्हा,डॉ. पेमेंद्र कुमार उपाध्याय,प्रकाश जांगड़े, रमेश लहरे,पुरुषोत्तम काबरा, पीयूष भारद्वाज अतिथि व्याख्याता महाविद्यालय कर्मचारी ममता साहू,नारायण सोनी,अशोक ध्रुव, संजू वर्मा, खुलेश्वर मिश्रा, विनय मारकंडे, लक्ष्मीन नेताम सहित छात्र छात्राएं मौजूद थी l

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

कन्या महाविद्यालय नवापारा में HIV/ एड्स पर व्याख्यान का आयोजन, संक्रमण के कारणों एवं बचाव पर दी गई जानकारी

Related Articles

Back to top button