फिंगेश्वर में कॉलेज छात्रों के लिए साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को दी गई ऑनलाइन ठगी से बचने की सीख
गरियाबंद पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में हुआ साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- फणीकेश्वर नाथ शासकीय महाविद्यालय फिंगेश्वर में गरियाबंद पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजू साहू, थाना प्रभारी फिंगेश्वर गौतम गावड़े, महाविद्यालय के प्राचार्य देवदास बंजारे, भारतीय स्टेट बैंक शाखा फिंगेश्वर के शाखा प्रबंधक, प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजू साहू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए सभी को जागरूक रहना जरूरी है। साइबर फ्राड, इंटरनेट और डिजिटल माध्यमों से किया जाने वाला एक अपराध है, जिसमें धोखेबाज लोगों को पैसों या व्यक्तिगत जानकारी के लिए ठगते हैं। इसमें फ़िशिंग, पहचान की चोरी और लॉटरी या नौकरी के झाँसे जैसे तरीके शामिल होते हैं। ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस या संबंधित अधिकारियों को सूचित करना चाहिए, उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने के लिए सावधानियां बरतने की अपील की।
बैंक खातों से निकाल लेते है पैसे
कार्यक्रम में थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने छात्रों को साइबर अपराध के विभिन्न स्वरूपों और उनके खतरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसमें धोखेबाज असली दिखने वाली वेबसाइट या ईमेल भेजकर लोगों से उनकी संवेदनशील जानकारी (जैसे यूजरनेम, पासवर्ड, बैंक डिटेल) हासिल करते हैं। जालसाज़ आपकी निजी जानकारी जैसे आधार, पैन कार्ड और बैंक डिटेल चुराकर आपके बैंक खातों से पैसे निकाल लेते हैं।
धोखेबाज आपको लॉटरी जीतने या कोई बड़ा आर्थिक लाभ होने का झाँसा देते हैं, और फिर आपसे पहले पैसे या व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं। मेट्रीमोनियल या डेटिंग ऐप्स पर झूठे प्रोफाइल बनाकर लोगों से भावनात्मक संबंध बनाते हैं और फिर किसी आपातकालीन स्थिति का बहाना बनाकर पैसे ऐंठते हैं। इसमें साइबर अपराधी आपको पुलिस या किसी सरकारी अधिकारी के रूप में डराते-धमकाते हैं, जिससे आप दहशत में आकर उन्हें पैसे दे देते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि संदिग्ध कॉल, लिंक या ऑनलाइन लेन-देन के दौरान सतर्क रहकर ही ऐसे अपराधों से बचा जा सकता है।
महाविद्यालय प्राचार्य देवदास बंजारे ने कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इस तरह की पहल से छात्र-छात्राओं में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
Apk फाइल भेजकर 12 लाख की ठगी, मोबाइल हैक कर 38 ट्रांजेक्शन में निकाले 12 लाख