अभनपुर ब्रेकिंगः घर में मिला पति-पत्नी का शव, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, शुरुआती जांच में सामने आई ये बात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके से बड़ी खबर आ रही है, जहां घर के अंदर पति-पत्नी का खून से लथपथ शव मिला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या की गई है। घटना की सूचना के बाद एसएसपी, एएसपी, सीएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जांच के लिए एफएसएल यूनिट, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। मामला रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, अभनपुर क्षेत्र के ग्राम बिरोदा में बुधवार को भूखन ध्रुव (62 वर्ष) और उनकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव (60 वर्ष) का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि भूखन दूसरे व्यक्ति के खेत में काम करने जाता था। बुधवार को जब भूखन काम पर नहीं पहुंचा तो वह उसे देखने उसके घर गया, तो उसने पति-पत्नी का शव देखा। इसके बाद गांव के सरपंच को घटना की जानकारी दी। सरपंच ने पुलिस को सूचना दी।

गला रेतकर हत्या की आशंका

घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी, सीएसपी कर्ण कुमार उइके समेत अन्य आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। SSP डॉ. लाल उमेद ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पति का शव बिस्तर पर पड़ा मिला, जबकि पत्नी का शव कमरे के अंदर फर्श पर पड़ा था। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि घर के अंदर दोनों की गला रेतकर हत्या की गई है।

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण घबराए हुए हैं। मौके पर जांच के लिए एफएसएल यूनिट, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है, जो मौके से साक्ष्य जुटा रहे हैं। पुलिस ने घर को पूरी तरह से सील कर दिया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

News Updating…

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: प्यार बना जानलेवा, प्रेम विवाह के बाद पत्नी पर हंसिए से हमला, सास-ससुर, पति पर FIR दर्ज

Related Articles

Back to top button