बंद घर में मिला दो सगे भाइयों का शव, जांच में जुटी पुलिस, जताई जा रही इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक बंद घर में दो सगे भाइयों की सड़ी-गली हालत में लाश मिली हैं। बदबू फैलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस जब दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंची तो दो शव पड़े मिले। मामला दुर्ग जिले के कुम्हारी थाने का है ।
जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले में हारून ग्रीन्स कॉलोनी के एक मकान से तेज दुर्गंध आ रही है। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो 2 सगे भाइयों सुधांशु शर्मा और हिमांशु शर्मा की लाश सड़ी-गड़ी हालत में पड़ी मिली। जिसके बाद दोनों लाशों का पंचनामा कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।
माता पिता की हो चुकी है मौत
पूछताछ में वहाँ के कॉलोनी वासियों ने बताया दोनों भाइयों को पिछले 2-3 दिन से नहीं देखा गया था। जब उन्हें मकान से दुर्गंध आई तो शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पूछताछ में रिश्तेदारों ने बताया कि युवकों के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। माता-पिता की मौत के बाद से दोनों भाई काफी सदमे में थे और दोनों काम पर भी ध्यान नहीं देते थे और दोनों भाई शराब पीने के आदी हो गए थे।
पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों भाइयों ने पहले घर में बैठकर शराब पी होगी और अधिक शराब पीने से ही उनकी मौत हुई होगी। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, गला घोंटकर हत्या की आशंका, संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस