महासमुंद रेलवे ट्रेक पर मिली दो भाईयों की लाश, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महासमुंद में ट्रेन से कटकर 2 सगे भाई की मौत का मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार महासमुंद वार्ड नं. 11 निवासी सुनील यादव 35 वर्ष कैटरिंग का काम करता था। वहीं उसका छोटा भाई आकाश यादव 22 वर्ष राज मिस्त्री था। रविवार की रात दोनों भाई बाहर से पार्टी करके घर आए थे। इसके बाद दोनों घूमने निकले थे। सुबह दोनों की लाश इमलीभाठा कैनाल रेलवे ट्रैक के पास मिली। स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी सुबह कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि रात करीब 1.30 बजे टिटलागढ़ पैसेंजर ट्रेन से कटकर दोनों भाइयों की मौत हुई है। यह हादसा है या सुसाइड अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दोनों भाइयों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस का कहना है कि मृतक सुनील की पत्नी कुछ दिन पहले विवाद के बाद मायके चली गई थी, जिस वजह से सुनील काफी डिप्रेशन में रहता था। फिलहाल जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये आत्महत्या है या हादसा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरुर पढ़े
मालगाड़ी से कटकर युवक का सिर हुआ धड़ से अलग, फिंगेश्वर क्षेत्र का रहने वाला था युवक, वीडियो