3 साल की बच्ची को तेंदुए ने बनाया शिकार, घर के आंगन में खेल रही थी बच्ची, एक महीने में दूसरी घटना, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी में 3 साल की बच्ची को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी। इस दौरान खूंखार तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। महीने भर में यह दूसरी घटना है। मामला जिले के सांकरा रेंज का है।
जानकारी के अनुसार सांकरा क्षेत्र के ग्राम दरी पारा में तेंदुआ एक 3 साल की बच्ची को मार डाला। बताया जा रहा है कि बच्ची घर के सामने खेलने निकली थी। इस दौरान तेंदुए ने बच्ची को शिकार बना लिया। इसके बाद बच्ची को घर से लगभग 100 मीटर घसीटते ले गया। घटना के दौरान घर पर मौजूद माता-पिता चिल्लाते हुए बच्ची को बचाने दौड़े। जिसकी आवाज सुनकर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग निकला। हमले से बच्ची की मौके पर मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। वन विभाग के अनुसार सांकरा वन परिक्षेत्र में तेंदुए ने 3 साल की नेहा पिता संतोष कुमार के ऊपर शुक्रवार शाम 6 बजे के हमला किया, जिससे बच्ची की मौत हो गई। वन विभाग ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घर से बाहर न निकलने ग्रामीणों से अपील
वन विभाग ने कहा कि बच्ची के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। वहीं तेंदुए के आतंक को देखते हुए वन अमला गांव में डटे हुए हैं। वनकर्मी ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही तेंदुए को पकड़ने के लिए वनकर्मियों की टीम अलग-अलग जगहों जाल बिछाए हुए हैं। टीम के अनुसार तेंदुए को पकड़ने के बाद दूसरे जगह छोड़ा जाएगा।
3 साल के बच्चे को बनाया था शिकार
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5