युवक की पेड़ से लटकी मिली लाश, माता-पिता की पहले हो चुकी है मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक 20 वर्षीय युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बहनाटांगर जुनापारा निवासी घनश्याम सिदार (20 वर्ष) ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। बताया गया कि रात खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए थे। देर रात घनश्याम ने घर के पास स्थित पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या कर ली। सुबह राहगीरों ने शव को पेड़ से लटका देखा, जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते वहां पहुंचे। पुलिस को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है और वह अकेला ही रहता था। युवक ने आत्महत्या क्यों कि अभी पता नहीं चला है। पुलिस परिजनों और आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में ये बात आई सामने

Related Articles

Back to top button