करवा चौथ पर पत्नी करती रही इंतेजार, सुबह मिली पति के मौत की खबर, संदिग्ध हालत में मिला शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसकी हत्या की है। शव के पास ही एक गाड़ी भी मिली है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामला दुर्ग जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह दुर्ग के मोहलई क्षेत्र में बिजली ऑफिस के सामने एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक की पहचान शिवपारा दुर्ग निवासी अनिल यादव 35 वर्ष के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक शुक्रवार रात लगभग 11 बजे घर से निकला था और वापस घर नहीं लौटा। उसकी पत्नी करवा चौथ का व्रत होने के कारण देर रात तक उसका इंतजार कर रही थी। अनिल ई-रिक्शा चलाने और पुताई का काम करता था।
घटनास्थल से पुलिस को एक स्कूटी भी मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होने की बात कही है। मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
सुपारी देकर महिला की निर्मम हत्या, एक नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार











