नदी में तैरती मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका, शरीर पर मिले चोंट के निशान, हाथ में बना है टैटू
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नदी में एक युवती की लाश तैरती हुई है। युवती की शिनाख्त नहीं हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवती के शरीर में चोंट के निशान मिले हैं। मामला कोरबा जिले के लेमरू थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र लेमरू थाना अंतर्गत सतरेंगा से लगे नदी में एक युवती का लाश तैरती हुई मिली। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह गांव के कुछ लोग नहाने के लिए सतरेंगा से लगे नदी किनारे पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों ने नदी में एक युवती को लाल कपड़े में तैरते हुए देखा। पास जाकर देखा, तो युवती का शव पानी में तैर रहा था। जिसके बाद हड़कंप मच गया।
यह खबर भी जरूर पढ़े : संदिग्ध हालत में मिली नाबालिग युवती का शव, इस बात की आशंका
युवती के हाथ में बना टैटू
ग्रामीणों तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिले ही लेमरू थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव पुलिस टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई है। युवती की पहचान नहीं हो सकी है। युवती के हाथ में एक टैटू बना हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है। युवती के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं घटनास्थल के पास पत्थरों पर खून के छींटे पाए गए हैं।
युवती की हत्या होने की आशंका
लेमरू थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि युवती के सिर पर कुछ चोट के निशान मिले हैं। वहीं घटनास्थल के पास पत्थरों पर खून के निशान पाए गए हैं। इससे युवती की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस युवती की पहचान करने के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है। वहीं गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पता कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
टुकड़ों में मिली महिला की लाश, शरीर का आधा हिस्सा गायब, हत्या कर बोरे में बांधकर फेंका शव