एक ही फंदे पर लटकते मिला युवक-युवती का शव, मौके पर मिला मोबाइल इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मंगलवार सुबह जंगल में युवक-युवती का शव एक ही फंदे पर लटकते हुए मिली है। लाश 3-4 दिन पुरानी बताई जा रही है। दोनों का शव सड़ी-गली हालत में पाया गया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पुलिस ने मोबाइल भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना बालोद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तालगांव-रानीमाई के बीच जंगल में पेड़ पर एक युवक-युवती की लाश मिली है। दोनों का शव दुपट्टे से फंदा बनाकर पेड़ पर लटके हुए था। सुबह ग्रामीण जब धरमपुरा गांव के जंगल की ओर गए दोनों की लाश को पेड़ से लटके देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि युवती की पहचान ग्राम नारागांव निवासी धनेश्वरी यादव के रूप में हुई है। युवती चार दिन से लापता थी। वहीं युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस युवक की शिनाख्त कर रही है। दोनों का शव 3 से 4 दिन पुराना है। पुलिस को घटना स्थल पर प्रेमी जोड़े का मोबाइल भी मिला है। जिसे जांच के लिए अपने कब्जे में रखा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

15 साल की युवती ने लगाई फांसी, मां से कर रही थी मोबाइल की डिमांड

Related Articles

Back to top button