खुले मैदान में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शासकीय भवन के पीछे खुले मैदान में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच में जुट गई है। मामला कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम अघोरपीठ के पास ग्रामीणों ने एक युवक की लाश देखी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो-तीन दिनों से उसी क्षेत्र में घूम रहा था। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या कर रात के अंधेरे में लाश को फेंक दिया गया है।
शिनाख्त में जुटी पुलिस
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनाम कार्रवाई का शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के असल वजह सामने आएगी। मृतक के फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
नदी में तैरती मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका, शरीर पर मिले चोंट के निशान, हाथ में बना है टैटू