सड़क किनारे मिली युवक की लाश, मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक युवक की लाश सड़क किनारे मिलने से हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की धारदार हथियार गला काटकर हत्या की गई होगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सूरजपुर जिले के करंजी पुलिस चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार ग्राम दतिमा के रहने वाले सुकूल राम राजवाडे (48 साल) का शव सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में मिली है। मृतक का गला कटा हुआ है। वहीं शव के पास में ही खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद किया गया है। शुक्रवार तड़के सुबह गांव वालों ने सड़क किनारे बाइक में दबे युवक का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।

खून से लथपथ कुल्हाड़ी जब्त

करंजी पुलिस चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता ने बताया कि युवक के गले में धारदार हथियार से वार करना पाया गया है। खून से लथपथ एक कुल्हाड़ी को भी बरामद कर जब्त किया गया। मौके पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक की टीम जांच कर रही है।

घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन सहित गांव वालों का हुजूम भी घटनास्थल पर उमड़ पड़ा। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसका गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन संबंधी विवाद कुछ दिनों से चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या के आरोपियों का खुलासा कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bd2gqAIz6XYDtrono3nw63

यह खबर भी जरूर पढ़े

दुपट्टे ने ली दो छात्रा की जान, परीक्षा देने जा रहे थे बाइक में 4 लोग, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button