नवापारा ब्रेकिंग: नर्सरी में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा इलाके से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नर्सरी में मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह नवापारा इलाके के दुलना गांव स्थित नर्सरी में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान पटेवा निवासी सुरेश साहू (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चलेगा। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t