सेप्टिक टैंक में मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सेप्टिक टैंक में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लाश दो-तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मामला दुर्ग जिले के नगपुरा चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार भिलाई निवासी केदार कुमार पात्रो का नगपुरा चौकी अंतर्गत ग्राम खुरसुल में ढाई एकड़ का खेत है, जहां उसने मकान बनाया हुआ है। मकान अभी खाली है। वहीं इलाका भी सुनसान है। मकान के सेप्टिक टैंक में बुधवार को एक युवक की लाश मिली है। मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। मामले की सूचना पुलिस मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची।
मृतक की उम्र करीब 30 साल के आसपास होने का अनुमान लगाया गया है। लाश दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चीरघर भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं लाश की शिनाख्त के लिए पतासाजी कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरूर पढ़े
संदिग्ध परिस्थिति में मिली शख्स की लाश, मारकर लटकाए जाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस