अभनपुर ब्रेकिंग: अर्धनग्न हालत में मिला युवक का शव, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को अभनपुर के उपरपारा श्मशान घाट के पास स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से बीमार था। वह पहले एक प्राइवेट गोदाम में काम करता था और शराब का आदी था। पुलिस ने शव का शुरुआती मुआयना कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। शुरुआती जांच में लग रहा है कि मौत ज़्यादा शराब पीने से हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t










