राजिम ब्रेकिंग: युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, मंदिर का था पुजारी, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक का शव सुने मकान में लोहे की पाईप में लटकते मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि युवक शनि मंदिर का पुजारी था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर के रिहाईसी इलाके के सूने मकान में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान विकास तिवारी के रूप में की गई है। युवक की लाश लोहे के पाइप में फांसी पर लटकी हुई मिली है। उसके दोनों हाथ बंधे हुए था। संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव लटकाया होगा। घटना की सूचना मिलने के बाद फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक विकास तिवारी बासीन का रहने वाला था। वह फिंगेश्वर चैतरा मोड़ के पास स्थित शनि मंदिर में पूजा पाठ किया करता था। कुछ दिनों से फिंगेश्वर के वार्ड नं. 14 में किराये के मकान में रह रहा था। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रहा है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सरकारी स्कूल में थी पदस्थ