फिंगेश्वर ब्रेकिंग : तालाब में तैरते मिली बुजुर्ग व्यक्ति की लाश, सर पर चोट के निशान, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- फिंगेश्वर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तालाब में डूबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दोपहर तालाब में नहाने गया था। इस दौरान वह तालाब में डूब गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामला फिंगेश्वर थाने का है।

मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर के गरीबनाथ तालाब में कुछ लोगों ने तैरती हुई लाश देखी तो हड़कंप मच गया। इसकी सूचना ग्रामीणों को लगते ही मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की जानकारी फिंगेश्वर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया।

शव की पहचान फिंगेश्वर निवासी बरसन उम्र 75 वर्ष के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि बरसन लकड़ी लाने गया था जिसके बाद लगभग 2 बजे तालाब में नहाने गया हुआ था। लगभग 3 बजे जब महिलायें घाट पर नहाने गई तब उसका शव तैरते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के मदद से शव को बाहर निकलवाया। बुजुर्ग के सर पर चोट के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि नहाते वक्त बुजुर्ग का पैर सीढ़ियों में फिसल गया होगा और सर में चोट लगने से बेहोशी में वह पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।  पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

फिंगेश्वर क्षेत्र में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या: जुर्म छुपाने कर रहा था अंतिम संस्कार की तैयारी, ऐसे खुला राज

Related Articles

Back to top button