तीन दिनों से लापता पत्रकार की मिली लाश, हत्या कर सेप्टिक टैंक में छुपाई थी लाश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तीन दिनों से लापता पत्रकार की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। मामले में पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। जिस पर अपहरण की आशंका जताई गई थी। पुलिस और परिजन पत्रकार की तलाश में लगे हुए थे। मामला बीजापुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बीजापुर में मुकेश चंद्राकर सालों से पत्रकारिता कर रहे थे। वह 1 जनवरी की शाम टी-शर्ट और शॉर्ट्स में ही घर से बाहर घूमने निकले थे। जिसके कुछ देर के बाद ही उनका फोन बंद हो गया। मुकेश जब देर रात तक घर नहीं लौटे तो उनके भाई और करीबियों ने कई जगह पता लगाया। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला जिसके बाद पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
सेप्टिक टैंक में मिली लाश
वहीं मामले की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा था। मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया गया था। पुलिस को इससे जुड़े कुछ सुराग मिले थे जिसके बाद आज शुक्रवार को मुकेश की लाश सेप्टिक टैंक से बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि मुकेश की हत्या कर लाश सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी। सड़क निर्माण गड़बड़ी की रिपोर्टिंग करने पर उनका ठेकेदार से विवाद हुआ था।
घटना के बाद पत्रकार जगत में दुख और आक्रोश है। बस्तर के पत्रकार भी इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग कर हैं। पुलिस जांच में लगी हुई है अब शव मिलने के बाद इस मामले का जल्द खुलासा हो सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e